प्रमुख खबरें

विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया गहरा दुख

विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया गहरा दुख
  • PublishedDecember 20, 2023

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति ने लिखा- उपराष्ट्रपति की अवमानना को देखकर बेहद निराश

इसे लेकर राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह संसद परिसर में उपराष्ट्रपति की अवमानना को देखकर बेहद निराश हैं। उन्होंने आगे कहा कि चुने गए प्रतिनिधि अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उनकी अभिव्यक्ति शिष्ट और सम्मानजनक रूप में होनी चाहिए।

https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1737336449966780468?s=20

पीएम मोदी ने सांसदों की अभद्र नाटकीयता पर किया दुख व्यक्त

वहीं सोशल मीडिया पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने जानकारी दी कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से टेलीफोन आया है जिसमें उन्होंने कुछ सांसदों की अभद्र नाटकीयता पर दुख व्यक्त किया है।

संवैधानिक पद के साथ ऐसा होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि वह भी पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान का सामना कर रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ संसद भवन में ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा कि कुछ लोगों की हरकतें उन्हें अपना कर्तव्य निभाने और संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि वह संवैधानिक मूल्यों के प्रति तहेदिल से प्रतिबद्ध हैं और किसी भी तरह का अपमान उन्हें अपनी राह बदलने के लिए मजबूर नहीं कर पाएगा।