प्रमुख खबरें

10 जनवरी से होगी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत,पीएम मोदी करेंगे समिट का उद्घाटन

10 जनवरी से होगी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत,पीएम मोदी करेंगे समिट का उद्घाटन
  • PublishedDecember 20, 2023

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का दसवां संस्करण 10 से 12 जनवरी तक गुजरात में आयोजित किया जाएगा। समिट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में गुजरात को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए 2003 में पीएम मोदी की अगुवाई में शुरू किया गया था।

औद्योगिक क्रांति ‘उद्योग 4.0’ रहेगी समिट की थीम

हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की गई। वाइब्रेंट समिट 10 वां संस्करण औद्योगिक क्रांति ‘उद्योग 4.0’ थीम के तहत आयोजित किया जाएगा। इसी बीच वाइब्रेंट समिट से एक दिन पहले गुजरात में 9 जनवरी से पांच दिनों के लिए एक वैश्विक व्यापार शो का भी आयोजन किया जाएगा। इस व्यापार शो में दशक भर की उन्नत प्रौद्योगिकियों,सेवा क्षेत्रों, क्रेता-विक्रेता बैठकें,स्टार्टअप्स, एमएसएमई, महिला उद्यमियों आदि को बढ़ावा देने के लिए बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम का आयोजन

तीन दिनों तक चलने वाले इस वाइब्रेंट समिट के पहले दिन उद्योग 4.0, सहायक विनिर्माण एमआरओ अवसर,स्मार्ट व्यवसाय के लिए धोलेरा-ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी सहित अनेकों विषयों पर पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। 10 जनवरी की शाम गुजरात के गिफ्टसिटी में राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम आयोजन भी किया जाएगा।

सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और युवा-केंद्रित कौशल विकास पर रहेगा जोर

सम्मेलन के दूसरे दिन 11 जनवरी को प्रौद्योगिकी और नवाचार,समावेशी विकास सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स, बंदरगाह आधारित शहर विकास,भविष्य के उद्योग 4.0 के लिए कार्य बल का निर्माण, युवा-केंद्रित कार्यक्रम कौशल विकास पर, ई.वी.स्टार्टअप,अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष सम्मेलन,नवीकरणीय ऊर्जा और कौशल विकास के लिए वैश्विक नेटवर्क विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों को चर्चा में शामिल किया जाएगा।

72 देशों के लोगों ने कराया पंजीकरण

शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन अर्थव्यवस्था के डीकार्बोनाइजेशन और कार्बन ट्रेडिंग के माध्यम से नेट जीरो एमिशन अपशिष्ट जल और अपशिष्ट से ऊर्जा रीसाइक्लिंग, सर्कुलर इकोनॉमी में अवसर सहित अनेकों विषयों पर चर्चा की जाएगी। वाइब्रेंट समिट के 10वें संस्करण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक 72 देशों के 72,500 से अधिक व्यक्तियों, व्यापार-उद्योग संगठनों ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं।

दो लाख नए रोजगार का होगा सृजन

इस वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में राज्य के जिलों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए भूपेन्द्र पटेल ने प्रत्येक जिले में विभिन्न उद्योगों के 2600 से अधिक एमओयू के माध्यम से सभी 33 जिलों में वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट जिला योजना दृष्टिकोण को प्रोत्साहित किया। इस दौरान 45 हजार करोड़ का संभावित निवेश आया है और इससे दो लाख से ज्यादा लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर खुलने के आसार हैं।