खेल

IND vs SA Predicted Playing XI: बराबरी के लिए पूरी ताकत झोंक देगी टीम इंडिया, सूर्या एंड कंपनी में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव

IND vs SA Predicted Playing XI: बराबरी के लिए पूरी ताकत झोंक देगी टीम इंडिया, सूर्या एंड कंपनी में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव
  • PublishedDecember 14, 2023

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच आज यानी गुरुवार को खेला जाएगा. सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज का अंत बराबरी से करनाचाहेगी. सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था जबकि दूसरे टी20 में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट से हराया था. तीसरे टी20 में टीम इंडिया 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. इसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच राहुल द्रविड़ को माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) या तिलक वर्मा (Tilak Varma) में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा, इसको लेकर फैसला आसान नहीं होगा. दूसरे टी20 में तिलक का खेलने का मौका मिला था. उन्होंने खुद को साबित करने की कोशिश की. तिलक ने 20 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए. तिलक ने कप्तान सूर्या के साथ मिलकर 49 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किलों से निकाला. ओपनर यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि शुभमन गिल भी जल्दी पवेलियन लौट गए थे. इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अय्यर ने आखिरी दो मैचों में तिलक को रिप्लेस किया था. ऐसे में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीसरे टी20 में श्रेयस की वापसी तय है.