वर्ल्डकप 2023 के मैच में हार के बाद बाबर रो दिए थे’, अफगानिस्तानी क्रिकेटर का खुलासा
नई दिल्ली. किसी भी मैच में अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद जब टीम को हार मिलती है तो प्लेयर्स के दिल पर क्या गुजरती है, इसका अहसास कर पाना मुश्किल है. कई बार तो हार के गम में खिलाड़ी छोटे बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोने लगते हैं. वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ड्रेसिंग रूप में रोने लगे थे. कुछ ऐसा ही हाल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) की अनसोची हार के बाद तत्कालीन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का था. अफगानिस्तान टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने बताया हैं कि अफगान टीम के हाथों मिली हार के बाद बाबर के आंखों में आंसू छलक आए थे.
बता दें, वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी और इस खराब प्रदर्शन के बाद अपने मुल्क में चौतरफा आलोचना के बाद, बाबर आजम को कप्तानी से इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था. वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान टीम की यह पहली हार थी. अफगान टीम की इस जीत के बाद बाबर आजम ने गुरबाज को अपना एक बल्ला भेंट किया था.