भारत की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार दूसरी जीत, दूसरे टी-20 मुकाबले में 44 रनों से हराया
भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया। यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार दूसरी जीत है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके।
इस टी-20 मैच में बने कई रिकार्ड
टी 20 मैच में जीतने के मामले में भारत पाकिस्तान के बराबर
भारतीय टीम सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली देशों की सूची में पाकिस्तान की बराबरी पर आ गया है। दोनों ने एक समान 135-135 टी-20 मैच जीते हैं।
टी 20 मैच में भारत ने बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर
टी-20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन बना। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम यह रिकॉर्ड था जो कि इसी सीरीज में आया। विशाखापट्टनम में पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 208 रन बनाए।
वेड-सांघा ने ऑलआउट होने से बचाया
डेथ ओवर में मैथ्यू वेड और तनवीर सांघा की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया को ऑलआउट होने से बचाया। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 19 बॉल पर 36 रन की पार्टनरशिप की। आखिरी के चार ओवर में टीम ने 2 विकेट खोकर 39 रन बनाए।
मिडिल ओवर में स्टोयनिस और डेविड ने संभाला
पावरप्ले के बाद 58 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद मार्कस स्टोयनिस और टिम डेविड ने 38 गेंद पर 81 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की बिखरती पारी को संभाला, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
टीम इंडिया के इस तिकड़ी ने किया कमाल
टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 53, ईशान किशन ने 52 और ऋतुराज गायकवाड 58 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस ने 3 विकेट झटके। एक विकेट मार्कस स्टोयनिस को मिला।
डेथ ओवरों में रिंकू की विस्फोटक पारी, स्कोर 200 के पार पहुंचाया
ईशान किशन के 16वें ओवर में आउट होने के बाद रिंकू सिंह ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने ने पहली ही बॉल से बड़े शॉट खेलना शुरु कर दिया। 18वें ओवर में सूर्यकुमार .यादव के विकेट के बाद रिंकू ने पहली बॉल खेली। रिंकू ने डेथ ओवर में 9 बॉल में 6 बाउंड्री लगा कर 31 रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा ने उनका साथ दिया और आखिरी ओवर में 2 बॉल पर 7 रन बनाए। टीम ने डेथ ओवर में एक विकेट खो कर 62 रन बनाए।
ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा की वापसी, टीम इंडिया में बदलाव नहीं
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आगामी मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। बेहनडर्फ की जगह एडम जम्पा और एरोन हार्डी की जगह ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है। दूसरी ओर टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और तनवीर सांघा।