वर्ल्ड कप में जहां पत्रकारों का लगता था जमावड़ा, सूर्यकुमार की पहली PC में पहुंचे सिर्फ 2 जर्नलिस्ट, महज 3 मिनट में..
नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया की टी20 में मेजबानी कर रही है. 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच आज यानी गुरुवार (23 नवंबर) को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. सूर्यकुमार टी20 में टीम का कमान संभालने वाले 9वें भारतीय कप्तान हैं.
हमेशा की तरह मैच से एक दिन पहले जिस तरह कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी बुधवार को बतौर कप्तान अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हालांकि प्रेस कॉफ्रेंस में जिस तरह से सूर्या का पत्रकारों ने वेलकम किया, उसे वह जिंदगी भर नहीं भूलेंगे. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर सूर्या की पहली पीसी में सिर्फ 2 पत्रकार पहुंचे. यही नहीं यह पीसी महज 3 मिनट और 32 सेकेंड में ही खत्म हो गई.