खेल

विराट ने ODI बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान की ओर बढ़ाए कदम, जानें टॉप-5 बैटर

विराट ने ODI बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान की ओर बढ़ाए कदम, जानें टॉप-5 बैटर
  • PublishedNovember 22, 2023

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया के स्‍टार बैटर विराट कोहली ने आईसीसी एमआरएफ टायर्स वनडे बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान हासिल करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाए हैं. वर्ल्‍डकप में सेमीफाइनल में शतक और फाइनल में अर्धशतक जमाने वाले विराट मौजूदा वनडे बैटिंग रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर हैं जबकि कप्‍तान रोहित शर्मा उनके ठीक पीछे यानी चौथे स्‍थान पर हैं. वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारत के ही गिल ने 826 अंकों के साथ पहला स्‍थान बरकरार रखा है जबकि पाकिस्‍तान के बाबर आजम (826 अंक)दूसरे स्‍थान पर हैं. विराट कोहली 791 अंकों के साथ तीसरे और रोहित शर्मा 769 अंकों के साथ चौथे क्रम पर हैं. विराट भले ही इस समय तीसरे नंबर पर हैं लेकिन गिल और उनके बीच इस समय महज 35 अंकों का अंतर है. कोहली वर्ष 2017 और 2021 के बीच लगभग चार वर्षों तक वनडे में बैटिंग में नंबर एक बल्‍लेबाज रह चुके हैं.

भारतीय टीम को अगले माह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, इस वनडे सीरीज में यदि विराट को रेस्‍ट नहीं दिया गया तो उनके पास बाबर और गिल को पीछे छोड़कर फिर वनडे में शीर्ष स्‍थान पर आने का अवसर होगा. वनडे की प्‍लेयर बॉलिंग रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (741) ने भी शीर्ष स्‍थान बरकरार रखा है जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (703)एक स्‍थान की तरक्‍की के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. एक स्‍थान की गिरावट के साथ भारत के मोहम्‍मद सिराज (699) तीसरे स्‍थान पर हैं जबकि भारत के ही जसप्रीत बुमराह (685) चौथे स्‍थान पर हैं.