प्रमुख खबरें

दिल्ली में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक नहीं लागू होगा ऑड-ईवन, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने दी जानकारी

दिल्ली में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक नहीं लागू होगा ऑड-ईवन, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने दी जानकारी
  • PublishedNovember 10, 2023

देर रात से दिल्ली के मौसम में बदलाव आने से प्रदूषण में कमी आई है। बारिश के कारण दिल्ली के अंदर पिछले 8-10 दिनों से हवा की गति ठहरी हुई थी, उसमें बदलाव आया है।

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश ने कुछ राहत प्रदान की, हालांकि हवा की गुणवत्ता अभी भी कई जगह खराब बनी हुई है। बरसात और हुई तो निश्चित तौर पर इसमें सुधार हो सकता है। आसमान में बादलों का डेरा देखकर ऐसा लगता है कि बारिश ने दिवाली को तोहफा दिया हो।

प्रदूषण में हुए सुधार को देखते हुए दिल्ली में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक लागू होने वाले ऑड-ईवन को फिलहाल लागू नहीं करने का फैसला लिया गया है। पहले दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से 20 नवंबर तक इसे लागू करने का ऐलान किया था। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन को लागू नहीं किया जाएगा और दीपावली के बाद इस पर फिर से समीक्षा की जाएगी। अगर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होती है तो इस पर फिर से विचार किया जाएगा।

देर रात से दिल्ली के मौसम में बदलाव आने से प्रदूषण में कमी आई है। बारिश के कारण दिल्ली के अंदर पिछले 8-10 दिनों से हवा की गति ठहरी हुई थी, उसमें बदलाव आया है। अभी इस समय प्रदूषण 300 के लेवल तक पहुंच गया है।