विराट कोहली को क्यों टारगेट करते हैं हफीज? माइकल वॉन ने VIDEO अपलोड कर बताई सच्चाई!
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) शतकीय पारी को लेकर विराट कोहली को ‘स्वार्थी’ बताने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के बीच का ‘बयान वार’ थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों प्लेयर्स के बीच इस ‘जंग’ का ‘दूसरा राउंड’ तब शुरू हुआ जब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के शतक पर हफीज ने ट्वीट किया.
इस शतक पर सोशल साइट X पर अपने पोस्ट में इंग्लैंड के हरफनमौला की तारीफ करते हुए हफीज ने Phrase के इस्तेमाल करते हुए लिखा था, ‘Saviour of the Ship (जहाज़ को बचाने वाले) बेन स्टोक्स. दबाव में पारी की शुरुआत करना अच्छा है, लेकिन आखिर में टीम को जीत दिलाने के लिए अधिकतम रन बनाने के आक्राकम इरादे जरूरी थे. स्वार्थी बनाम निःस्वार्थ को समझने के लिए एकमात्र उदाहरण.’
क्या WC में बिना हारे चैंपियन बनेगा भारत? दो बड़े टूर्नामेंट में कर चुका ऐसा
जाहिर सी बात है कि स्टोक्स की तारीफ करते हुए हफीज ने परोक्ष रूप से फिर विराट पर निशाना साधा था. इस पोस्ट का जवाब देने में वॉन ने देर नहीं लगाई. उन्होंने जवाबी पोस्ट दागते हुए लिखा, ‘स्टोक्सी की शानदार पारी, जैसा विराट कोहली ने कोलकाता में एक बेहतर आक्रमण के खिलाफ कठिन पिच पर किया था.’ इसके बाद भी वॉन नहीं रुके उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मोहम्मद हफीज, मुझे लगता है कि विराट कोहली ने आपको बोल्ड किया था!!! क्या यही कारण कि आप लगातार उन पर टारगेट करते रहते हैं?’