केवल आप ही..’, मैक्सवेल की करिश्माई पारी को विराट सहित कई दिग्गजों ने किया ‘सेल्यूट
‘नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने नाबाद 201 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर वर्ल्डकप 2023 के मैच में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ (Afghanistan vs Australia) ऐसे समय जीत दिलाई जब टीम के प्रबल समर्थक भी जीत की उम्मीद छोड़ बैठे थे. मध्य क्रम के इस बैटर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर महज 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन (128 गेंद, 21 चौके और 10 छक्के) की पारी खेली और अकेले दम पर टीम को तीन विकेट की जीत दिला दी.हेमस्ट्रिंग में खिंचाव से जूझते हुए वे मैदान पर लड़खड़ाते, लंगड़ाते और गिरते रहे लेकिन अफगानी टीम के बॉलर्स की गेंदों का बाउंड्री के बाहर भी भेजते रहे.
मैक्सवेल की इस करिश्माई पारी की विराट कोहली (Virat Kohli) सहित दुनियाभर के खास दिग्गजों ने मुक्त कंठ से सराहना की है. मैक्सवेल वर्ल्डकप 2023 में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं. विराट ने इस पारी की प्रशंसा करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘केवल आप ही ऐसा कर सकते थे.’ दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल चुके हैं और विराट, इस ऑस्ट्रेलियाई बैटर के शॉट्स की रेंज और उनकी हिटिंग क्षमता से खासे प्रभावित रहे हैं. मैक्सवेल इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टीम इंडिया के खिलाफ नायाब पारियां खेल चुके हैं.
गांगुली की भविष्यवाणी, बताया सेमीफाइनल में भारत का सामना किस टीम के साथ होगा?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) भी मैक्सवेल की पारी पर निहाल नजर आए. उन्होंने मैक्सवेल को मौजूदा समय का वनडे का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया. स्पोर्ट्स चैनल ‘A Sports’ से बात करते हुए अकरम ने कहा, ‘मैक्सवेल ने दुनिया को दिखाया कि वे इस समय विश्व क्रिकेट में वनडे के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर हैं. यह अविश्वसनीय पारी है, मैंने इससे पहले कभी इस तरह की पारी के बारे में नहीं सुना. मैंने करीब दो दशक क्रिकेट खेला है और इतने ही समय तक तक क्रिकेट के लिए काम कर चुका है लेकिन मैंने कभी इससे पहले ऐसी पारी नहीं देखी.’
एक पारी, सब पर भारी..शान से टॉप 6 बैटरों में पहुंचे मैक्सवेल, बनाए कई रिकॉर्ड
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इसे अपने जीवन में देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है.शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में कई विस्फोटक पारियां खेल चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबा्ज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)ने X पर अपने पोस्ट में लिखा,’बधाई हो मैक्सवेल.यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी है. मेरे लिए वह हमेशा देखने लायक दुनिया का सबसे रोमांचक खिलाड़ी रहे हैं.’ युवराज सिंह (Yuvraj Singh), बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी मैक्सवेल की इस पारी की प्रशंसा की है.