खेल

World Cup 2023: सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, बताया सेमीफाइनल में भारत का सामना किस टीम के साथ होगा?

World Cup 2023: सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, बताया सेमीफाइनल में भारत का सामना किस टीम के साथ होगा?
  • PublishedNovember 8, 2023

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने लगातार 4 मैच हारने के बाद वापसी की है. वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है और अब भी सेमीफाइनल की रेस में हैं. फैंस तो यही चाह रहे हैं कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना ले. लेकिन इसका फैसला कुछ दिनों बाद ही होगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान की टीम ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ने वाली हैं.

सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा,” मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. क्योंकि भारत और पाकिस्तान का मैच वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मैच होगा.” गांगुली ने इसके अलावा विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा,” विराट कोहली बेशक महान खिलाड़ियों में से एक है. ईडन गॉर्डन में उसके बल्ले से 49वीं सेंचुरी देखकर काफी अच्छा लगा. खास कर तब, जब वह पिछले कई मैचों में इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूंक गए थे.