प्रमुख खबरें

एयर इंडिया ने इजराइल-हमास संघर्ष को देखते हुए 30 नवंबर तक तेल अवीव की उड़ानें निलंबित कीं

एयर इंडिया ने इजराइल-हमास संघर्ष को देखते हुए 30 नवंबर तक तेल अवीव की उड़ानें निलंबित कीं
  • PublishedNovember 6, 2023

एयर इंडिया ने पिछले महीने इजराइल-हमास के बीच वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत नई दिल्ली से तेल अवीव के बीच कुछ उड़ानें संचालित की थीं।

इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए एयर इंडिया ने 30 नवंबर तक तेल अवीव की उड़ानें निलंबित कर दी हैं। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइंस कंपनी ने सात अक्टूबर से इजराइल के तेल अवीव जाने वाली या वहां से आने वालीं उड़ानें संचालित नहीं की हैं।

कंपनी के प्रवक्ता ने रविवार को जारी बयान में कहा कि इजराइल-हमास युद्ध के बीच एयर इंडिया ने भारत से तेल अवीव के लिए अपनी निर्धारित सभी उड़ानें 30 नवंबर तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं। एयरलाइंस ने सात अक्टूबर से इजराइल के तेल अवीव जाने वाली या वहां से आने वालीं उड़ानें संचालित नहीं की हैं।

एयर इंडिया सामान्य तौर पर राजधानी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन की यें उड़ानें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को हैं। गौरतलब है कि एयर इंडिया ने पिछले महीने इजराइल-हमास के बीच वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत नई दिल्ली से तेल अवीव के बीच कुछ उड़ानें संचालित की थीं।