प्रमुख खबरें

मध्यप्रदेश के इकलौते और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज होगी समाप्‍त

मध्यप्रदेश के इकलौते और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज होगी समाप्‍त
  • PublishedOctober 30, 2023

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज 30 अक्टूबर 2023 को आखिरी दिन है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में अब तक 1,343 उम्मीदवारों द्वारा कुल 1,548 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सीट पर सबकी नजर

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बुधनी विधानसभा सीट पर सबकी नजर है। बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज दोपहर बुधनी एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीते 20 साल से यह सीट भाजपा का गढ़ है। बीते चार बार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां से प्रत्याशी बनते आ रहे हैं और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर रहे हैं। इस सीट को अपने कब्जे में लेने के लिए कांग्रेस भरपूर प्रयास कर रही है। इस बार कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने अभिनेता विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है। नामांकन दाखिल करने के आज आखिरी दिन ये तीनों ही आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।

गौरतलब हो मध्य प्रदेश की इस सीट पर इस बार मुकाबला रोचक हो गया है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने यहां से मिर्ची बाबा को उम्मीदवार बना लिया है। कुल मिलाकर अब इस सीट पर अभिनेता और संत की भिड़ंत होने जा रेही है।

मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

भाजपा ने कल गुना और विदिशा से अपनी सीटों से शेष दो उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी। गुना से बन्नालाल शाक्य और विदिशा से मुकेश टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी के साथ भाजपा ने मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी

उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी दलों का प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज मध्य प्रदेश दौरे के तीसरे दिन कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे इंदौर की संभागीय बैठक में भाग लेंगे। वहीं ग्वालियर और चंबल संभागीय बैठक में भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले कल उन्होंने कई बैठकों में भाग लेने के साथ जनसभा को भी संबोधित किया।

छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए नामांकन करने का आज अंतिम दिन

वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण की 70 सीटों के लिए नामांकन करने का आज अंतिम दिन है। भाजपा और कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू

ज्ञात हो, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। नामांकन 6 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर को की जाएगी। वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है। पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।