खेल

क्रिकेट विश्वकप 2023: भारत ने दर्ज की छठी जीत, इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी

क्रिकेट विश्वकप 2023: भारत ने दर्ज की छठी जीत, इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी
  • PublishedOctober 30, 2023

इस जीत के बाद भारत विश्वकप में लगातार छठी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर आ गया है। जबकि इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप में पांचवी हार का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को खेले गए क्रिकेट विश्वकप 2023 के 29वें मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 229 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 129 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत ने इस विश्व कप में लगातार छठी जीत दर्ज की। शानदार बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए, जबकि रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी की संभलकर शुरुआत की। 4.4 ओवर तक टीम ने बगैर विकेट गंवाए 30 रन बना लिए लेकिन अगली दो गेंदों पर बुमराह ने दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया। बुमराह ने पहले डेविड मलान (16 रन) को बोल्ड किया फिर अगली ही गेंद पर जो रूट को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद शमी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरिस्टो को भी बोल्ड कर दिया। इस तरह इंग्लैंड ने 39 रन बनाने तक चार विकेट गंवा दिए। रूट और स्टोक्स ख़ाता भी नहीं खोल सके।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 87 रन और सूर्यकुमार यादव के 49 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे। इस जीत के बाद भारत विश्वकप में लगातार छठी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर आ गया है। जबकि इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप में पांचवी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सेमीफाइनल की उसकी राह बहुत मुश्किल हो गई है।