पीएम मोदी 30 अक्टूबर को जाएंगे गुजरात, 4700 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे भेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र के बाद अब एक बार फिर गुजरात दौरे पर जाएंगे। 30 अक्टूबर को वे गुजरात के बनासकांठा जिले की दांता तहसील स्थित शक्तिपीठ अंबाजी में माता के दर्शन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी मेहसाणा जिले के खेरालू में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दिन वे 4,778 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट देंगे।
खेरालू में जनसभा को करेंगे संबोधित
मेहसाणा जिले में 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा आयोजित की जाएगी। इस सभा में मेहसाणा जिला समेत पाटण, बनासकांठा जिले के कार्यकर्ता भी आएंगे। प्रधानमंत्री की मेहसाणा जिले के खेरालू के डभोडा में जनसभा का आयोजन होगा।
पर्यटक स्थल के रूप में किया जा रहा डभोडा का विकास
डभोडा का हाल में पर्यटक स्थल के रूप में विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री यहां 4,778 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
प्रशासन की भी तैयारियां तेज
वहीं 30 अक्टूबर के प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात आगमन के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। दांता में हेलिपैड बनाने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अंबाजी में माताजी के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी खेरालू की ओर रवाना होंगे।
खेरालू में स्वच्छता थीम पर विविध कार्यक्रम
खेरालू में स्वच्छता थीम पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हाल पालनपुर कलेक्टर कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। साथ ही प्रशासन के उच्चाधिकारियों और भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच भी संकलन का काम शुरू हो गया है।