क्रिकेट विश्वकप 2023: इंग्लैंड का निराशाजनक सफर जारी, श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया
क्रिकेट विश्वकप 2023 में खेले गए 5 मुकाबलों में इंग्लैंड की यह चौथी हार है।
श्रीलंका ने गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 का एक और उलटफेर कर दिया। इस हार के बाद अब इंग्लिश टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। विश्व कप में खेले गए 5 मुकाबलों में इंग्लैंड की यह चौथी हार है।
इंग्लैंड की टीम 156 रनों पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मलान 28 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। जो रूट तीन रन बनाकर रन आउट हुए। बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर कसून रजिता ने आउट किया। कप्तान बटलर आठ और लिविंगस्टोन एक रन बनाकर आउट हुए।
निसांका और समरविक्रमा ने बनाई शतकीय साझेदारी
157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं थी। कुसल परेरा चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस भी 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 23 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका मुश्किल में फंस सकती थी, लेकिन पथुम निसांका और सदीर समरविक्रमा ने शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। निसांका 77 रन और सदीरा 65 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए दोनों विकेट डेविड विली ने लिए।