खेल

एशियाई पैरा गेम्स : भारत 8 स्वर्ण और कुल 24 पदकों के साथ चौथे नंबर पर

एशियाई पैरा गेम्स : भारत 8 स्वर्ण और कुल 24 पदकों के साथ चौथे नंबर पर
  • PublishedOctober 24, 2023

एशियन पैरा गेम्स 2023 में भारत का जलवा जारी है। भारत कुल 24 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे नंबर पर अपने जज्बे के साथ काबिज है। इसमें 8 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य पदक शामिल हैं ।

एशियन पैरा गेम्स 2023 में भारत का जलवा जारी है। भारत कुल 24 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे नंबर पर अपने जज्बे के साथ काबिज है। इसमें 8 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य पदक शामिल हैं।

https://x.com/airnewsalerts/status/1716699835636834352?s=20

दीप्ति जीवनजी का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक

दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर-टी20 रिकार्ड समय 56.69 सेकेण्ड में जीतकर भारत के लिए एशियाई पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल की ।

खेलों के पहले दिन भारत ने 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 17 पदक जीते। अंकुर धामा ने पुरुषों की 5000 मीटर टी11 में स्वर्ण पदक जीता जिस पर पीएम मोदी ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी तथा उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सराहना की।

https://x.com/PIB_India/status/1716444905432858924?s=20

इसी बीच, पुरुषों की ऊँची कूद टी63 में, -शैलेश कुमार (स्वर्ण पदक), मरियप्पन थंगावेलु (रजत) और राम सिंह पाधियार ने कांस्य पदक की शानदार जीत सुनिश्चित की । दूसरी ओर, प्रवीण कुमार ने टी64 पुरुष हाई जंप फाइनल इवेंट में 2.02 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता ।

पुरुषों की 60 किलोग्राम जे1 जूडो स्पर्धा में कपिल परमार ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया ।

पहले ही दिन क्लीन स्वीप

एशियाई पैरा गेम्स के पहले दिन पोडियम पर क्लीन स्वीप देखने को मिला जब भारत के प्रणव सूरमा, धरमबीर और अमित सिरोहा ने पुरुष क्लब थ्रो- F51 में क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।पैरा-एथलीट अवनि लेखरा ने एशियाई खेलों में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा । उन्होंने एशियन पैरा गेम्स में महिलाओं की R2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंड SH1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत दर्ज की ।भारतीय दल खेल के लगभग सभी श्रेणियों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर देश को गौरवान्वित होने का क्षण दे रहा है ।