खेल

एशियाई पैरा गेम्स: प्राची यादव ने देश को दिलाया पहला पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई

एशियाई पैरा गेम्स: प्राची यादव ने देश को दिलाया पहला पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई
  • PublishedOctober 23, 2023

एशियन पैरा गेम्स 2023 शुरू हो चुके हैं। इस बार भारत ने अपना अब तक सबसे बड़ा 303 एथलीटों का दल भेजा है, जिसमें 191 पुरुष और 112 महिला एथलीट शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चीन के हांगझू में एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पैरा डोंगी चालन महिला वीएल2 फाइनल में रजत पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

पीएम मोदी ने पोस्ट में कही ये बात

पीएम मोदी ने एक्स (x) पर पोस्ट किया, “प्राची यादव ने एशियाई पैरा खेलों में पहला पदक हासिल करके भारतीय खेल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। पैरा डोंगी चालन महिला वीएल2 फाइनल में उल्लेखनीय रजत पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई। उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।”

https://x.com/narendramodi/status/1716324340072140823?s=20

बता दें कि चीन के हांगझू में एशियन गेम्स के आयोजन के बाद अब एशियन पैरा गेम्स 2023 शुरू हो चुके हैं। कल, 22 अक्टूबर (रविवार) शाम को इन खेलों की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इस बार भारत ने अपना अब तक सबसे बड़ा 303 एथलीटों का दल भेजा है, जिसमें 191 पुरुष और 112 महिला एथलीट शामिल हैं।

भारतीय खेल कौशल का देंगे शानदार परिचय

भारत का यह प्रतिनिधिमंडल 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलने वाले एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है। पीएम मोदी ने एशियाई पैरा गेम्स के लिए प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हर एक एथलीट की एक प्रेरणादायक जीवन यात्रा है। मुझे विश्वास है वे भारतीय खेल कौशल का शानदार परिचय देंगे।