प्रमुख खबरें

पैरा एशियन गेम्स में हांग्जो के लिए रवाना हुआ भारतीय दल, पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं

पैरा एशियन गेम्स में हांग्जो के लिए रवाना हुआ भारतीय दल, पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं
  • PublishedOctober 23, 2023

हांग्जो एशियाई पैरा खेलों भाग लेने वाले प्रतिभागियों के दल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। भारत का यह प्रतिनिधिमंडल 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलने वाले एशियाई पैरा खेलों में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गया है । इस बार भारत अपना अब तक सबसे बड़ा 303 एथलीटों का दल भेज रहा है। जिसमें 191 पुरुष और 112 महिला एथलीट शामिल हैं।

हांग्जो एशियाई पैरा खेलों भाग लेने वाले प्रतिभागियों के दल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। भारत का यह प्रतिनिधिमंडल 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलने वाले एशियाई पैरा खेलों में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गया है ।

इस बार भारत अपना अब तक सबसे बड़ा 303 एथलीटों का दल भेज रहा है। जिसमें 191 पुरुष और 112 महिला एथलीट शामिल हैं।

https://x.com/narendramodi/status/1716109843369452022?s=20

हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में 107 पदक जीतकर भारतीय दल के ऐतिहासिक प्रदर्शन ने एथलीटों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को यह विश्वास दिला दिया है कि चौथा एशियाई पैरा खेल भी कई रिकॉर्ड तोड़ देगा । इंडोनेशिया में 2018 के आयोजन में 72 पदकों के साथ, जिसमें 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल हैं, यह एशियाई पैरा खेलों में भारत का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

पिछले संस्करण में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रमोद भगत, एकता भ्याण और सुयश जाधव सहित 15 भारतीयों में से 13 पैरा खेलों के इस संस्करण में अपने खिताब को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेंगे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट में एशियाई पैरा गेम्स के लिए अपनी शुभकामना संदेश दिया जिसमें उन्होंने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हर एक एथलीट की एक प्रेरणादायक जीवन यात्रा है। मुझे विश्वास है वे भारतीय खेल कौशल का शानदार परिचय देंगे।