World Cup: भारत का अजेय सफर जारी, 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला
भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ है। दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर हैं और यही दोनों टीमें हैं, जो अब तक अजेय हैं। ऐसे में 22 अक्टूबर को होने वाला यह मैच बेहद रोमांचक होगा।
वर्ल्ड कप में अब तक भारत का जीत का सफर जारी है। गुरुवार को भी रत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इस तरह एकदिवसीय विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत को बांग्लादेश पर जीत मिली है। उधर न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला पहुुंच चुकी है, जहां 22 को भारत से मुकाबाल होगा।
कोहली का एकदिवसीय मैच में 48वां शतक
बात करें बांग्लादेश से मुकाबले की तो रन मशीन विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ खेले विश्वकप 2023 के मुकाबले में नया माइलस्टोल बनाया है। एक ओर जहां उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलवाई, वहीं एकदिवसीय मैच में अपना 48वां शतक भी पूरा किया। इतना ही नहीं एकदिवसीय मैचों में 26 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर, सांगकारा और रिकी पोंटिंग हैं।
भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
एकदिवसीय विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाए। पुणे के एसीएम स्टेडियम में गुरुवार को भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने तीन विकेट गंवाकर 41.3 ओवर में ही 257 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
कोहली ने नाबाद 103, गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन बनाएं
भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए। शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन का योगदान दिया। लोकेश राहुल ने भी नाबाद 34 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दो और हसन महमूद ने एक विकेट लिया।
बांग्लादेश ने भारत के लिए 251 रन का रखा लक्ष्य
वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। जबकि तंजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला
भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ है। दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर हैं और यही दोनों टीमें हैं, जो अब तक अजेय हैं। ऐसे में 22 अक्टूबर को होने वाला यह मैच बेहद रोमांचक होगा।
गोरतलब हो कि 22 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी विश्व क्रिकेट कप के भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है। मैच को देखने के लिए न सिर्फ प्रदेश के कौने कौने से बल्कि समीपवर्ती राज्यों से भी क्रिकेट के दीवाने धर्मशाला पहंचना शुरू हो गया है। इस मैच के लिए सभी टिकटें ऑनलाइन ही बिक चुकी हैं। धर्मशाला पहुंचने के बाद न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर अभ्यास करेगी। इस दौरान टीम के खिलाड़ी नैट पर प्रैक्टिस कर करेंगे।