शुभमन गिल को पाकिस्तान मैच से पहले मिला बड़ा तोहफा, ICC ने खास लिस्ट में दी जगह, सिराज को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली. शुभमन गिल डेंगू के चलते वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती 2 मैच नहीं खेल सके. हालांकि वे अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग-XI में मौका मिल सकता है. इस बीच गिल को आईसीसी की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. उन्हें सितंबर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला है. उन्हाेंने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के ओपनर बैटर डेविड मलान को पीछे छोड़ा. गिल ने सितंबर में वनडे में 80 की औसत से 480 रन बनाए. गिल 2023 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर भी हैं. गिल को दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला है.
शुभमन गिल ने एशिया कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाए थे. उन्होंने 76 की औसत से 302 रन बनाए. अन्य कोई बैटर 300 रन के आंकड़े को नहीं छू सका था. फाइनल में गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस कारण भारतीय टीम खिताब 10 विकेट से जीतने में सफल रही थी. फाइनल में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को सिर्फ 50 रन पर समेट दिया था. इसके बाद गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के 2 मैच में 178 रन बनाए थे. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
बांग्लादेश के खिलाफ ठोका था शतक
शुभमन गिल ने एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 121 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 104 रन की बेहतरीन पारी खेली. गिल ने इसके अलावा पिछले महीने 3 अर्धशतक भी ठोके. गिल का वनडे में रिकॉर्ड बेहतरीन है. उन्होंने अब तक 35 मैच में 66 की औसत से 1917 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 103 का है. वे अभी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के कप्तान और नंबर-1 पर काबिज बाबर आजम से गिल अधिक पीछे नहीं हैं.