प्रमुख खबरें

राजस्थान में इस वजह से बदली गई चुनाव की तारीख, अब 23 नवबंर को नहीं 25 नवंबर को होगा मतदान

राजस्थान में इस वजह से बदली गई चुनाव की तारीख, अब 23 नवबंर को नहीं 25 नवंबर को होगा मतदान
  • PublishedOctober 12, 2023

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 23 नवम्‍बर की बजाय अब 25 नवम्‍बर को होगा

निर्वाचन आयोग ने राजस्‍थान विधानसभा चुनाव की तिथि में संशोधन किया है। राज्‍य में मतदान 23 नवम्‍बर की बजाय अब 25 नवम्‍बर को होगा। इससे पहले देश के पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनाव का तीरीख का ऐलान किया। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव का ऐलान कर दिया है।

क्यों बदली तारीख

निर्वाचन आयोग ने 23 नवम्‍बर को बडे पैमाने पर विवाह और सामाजिक आयोजनों के कारण यह बदलाव किया है। आयोग को विभिन्‍न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से इस संबंध में प्रस्‍ताव मिला था। आयोग ने अधिसूचना, नाम वापस लेने और मतगणना की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया है।

मिजोरम में 7 नवंबर
छत्तीगढ़- 7 व 17 नवंबर
मध्य प्रदेश- 17 नवंबर
राजस्थान- 25 नवंबर पहले 23 नवंबर
तेलंगाना- 30 नवंबर को चुनाव

पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को एक साथ आएंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव और मतदान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जानकारी दी।

कहां कितनी है सीटें
छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीटें
मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें
मिज़ोरम विधानसभा में 40 सीटें
राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें
तेलंगाना विधानसभा में 119 सीटें