प्रमुख खबरें

एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट दल से प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मुलाकात

एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट दल से प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मुलाकात
  • PublishedOctober 10, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट दल से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज शाम नई दिल्ली में मुलाकात कर संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल के एथलीट, कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधिकारी भी भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हाल में ही आयोजित एशियाई खेलों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए एथलीटों को बधाई और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित करेंगे । भारत ने एशियाई खेल में 28 स्वर्ण पदक सहित कुल 107 पदक जीते। पदकों की कुल संख्या के मामले में एशियाई खेलों में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

कई एथलीटों ने एशियाई खेल को यादगार बना दिया

मुक्केबाजी में टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन ने महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता, जिससे उन्हें 2024 में पेरिस ओलंपिक में जगह मिल गई ।किशोर जेना के 87.54 मीटर के उल्लेखनीय भाला फेंक ने उन्हें रजत पदक दिलाया, जिससे नीरज चोपड़ा के बाद भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई। जेना ने 2023 में अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन में सुधार किया है। इससे पहले उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 78.05 मीटर था।

युवा निशानेबाज प्रतिभावान पलक गुलिया ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया । वह इस संस्करण में पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय निशानेबाज और 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 10,000 मीटर की स्पर्धा में भारत के 25 साल के पदक के सूखे को समाप्त किया। ज्योति ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय दल ने हांग्जो में रिकॉर्ड 107 पदक – 28 स्वर्ण, 35 रजत और 41 कांस्य – हासिल किए, जो 2018 जकार्ता में निर्धारित पिछले प्रदर्शन को भी पार कर गया।