Close

Recent Posts

प्रमुख खबरें

सेना प्रमुख का सिक्किम में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, तैनात सैनिकों के प्रयासों को सराहा

सेना प्रमुख का सिक्किम में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, तैनात सैनिकों के प्रयासों को सराहा
  • PublishedOctober 9, 2023

प्रेम सिंह तमांग ने हादसे के दौरान सैनिकों को हुए नुकसान पर संवेदना व्यक्त करते हुए स्थिति से निपटने में प्रभावी नागरिक-सैन्य समन्वय के लिए जनरल मनोज पांडे को धन्यवाद दिया।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सिक्किम में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से मुलाकात की और राहत कार्यों में भारतीय सेना की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रेम सिंह तमांग ने हादसे के दौरान सैनिकों को हुए नुकसान पर संवेदना व्यक्त करते हुए स्थिति से निपटने में प्रभावी नागरिक-सैन्य समन्वय के लिए जनरल मनोज पांडे को भी धन्यवाद दिया।

मनोज पांडे ने सिक्किम के अग्रिम इलाकों में तैनात सैनिकों के साथ भी बातचीत की। राष्ट्र सेवा में उनके समर्पित प्रयासों और आपदा प्रभावित नागरिकों का जीवन बचाने में सराहनीय भूमिका के लिए उनकी सराहना की।

रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सिक्किम के मंगन में एक राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि ‘हम लगातार लापता लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कृषि, सड़क और परिवहन, ऊर्जा, जल, वित्त सहित छह मंत्रालयों की एक टीम बनाई गई है और गृह मंत्रालय एक बार फिर से बुनियादी ढाँचे के निर्माण के लिए इसका नेतृत्व कर रहा है।’

इससे पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सिक्किम के प्रभावित लोगों को राहत उपाय प्रदान करने में मदद हेतु वर्ष 2023-24 के लिए राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) से केंद्रीय हिस्से की 44.80 करोड़ रुपये राशि की दोनों किस्तें जारी करने की मंजूरी दी थी।