खेल

क्रिकेट विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड की नीदरलैंड्स से आज होगी टक्कर, लगातार दूसरी जीत पर होगी नजर

क्रिकेट विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड की नीदरलैंड्स से आज होगी टक्कर, लगातार दूसरी जीत पर होगी नजर
  • PublishedOctober 9, 2023

दोनों टीमों के बीच अब तक 4 वनडे मुकाबलों में टक्कर हुई है और चारों ही मौकों पर बाजी न्यूजीलैंड ने मारी है और इसमें से तीन बार न्यूजीलैंड की जीत का अंतर 100 रन से अधिक का रहा है।

क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर जीत के साथ आगाज किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली और केएल राहुल रहे।

विश्व कप 2023 का छठा मुकाबला सोमवार को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स दोनों का ये दूसरा मैच होगा। कीवी टीम ने अपने ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को बड़ी आसानी से 9 विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में 1 विकेट पर 283 रन का टारगेट हासिल कर लिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर डेवोन कॉनवे ने नाबाद 152 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा तीन नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे रचिन रवींद्र ने भी वाबाद 123 रन बनाए थे। दूसरी तरफ नीदरलैंड्स अपना पहला मैच हार गया था। उसे पाकिस्तान ने पहले मैच में 81 रन से हराया था।

दोनों टीमों के बीच अब तक 4 वनडे मुकाबलों में टक्कर हुई है और चारों ही मौकों पर बाजी न्यूजीलैंड ने मारी है और इसमें से तीन बार न्यूजीलैंड की जीत का अंतर 100 रन से अधिक का रहा है।

न्यूजीलैंड के संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट

नीदरलैंड्स के संभावित प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बीस डी लीडे, तेजा निदामानुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, रोलेफ वैन डर मेरवे, लॉगन वैर बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन