Close

Recent Posts

प्रमुख खबरें

आतंकवाद से निपटने के लिए लीक से हटकर सोचें: गृहमंत्री

आतंकवाद से निपटने के लिए लीक से हटकर सोचें: गृहमंत्री
  • PublishedOctober 6, 2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के तहत मॉडल आतंकवाद विरोधी संरचना की स्थापना का आह्वान किया। इससे सेंट्रल और स्टेट एजेंसियों के बीच समन्वय बेहतर होगा।

सुरक्षा एजेंसियों से ऐसा साझा दृष्टिकोण अपनाने को कहा

इस विचार के साथ गृहमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों से ऐसा साझा दृष्टिकोण अपनाने को कहा है, जिससे कोई नया आतंकी संगठन पनप ही न पाएं। उन्होंने आतंक पर कठोरता से प्रहार के साथ पूरा ढांचा नष्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि एनआईए, आतंकवाद निरोधक दस्ते और विशेष कार्य बलों का काम केवल जांच तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें आतंकवाद से निपटने के लिए लीक से हटकर सोचना चाहिए और उसी प्रकार कदम उठाने चाहिए।

9 वर्ष में आतंकवाद पर मजबूती से अंकुश लगाने में रहे सफल

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय और राज्य एजेंसियां पिछले नौ वर्षों में देश में सभी प्रकार के आतंकवाद पर मजबूती से अंकुश लगाने में सफल रही हैं। नई दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए द्वारा आयोजित दो दिन के आतंकवाद विरोधी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अभिकरण के दायरे में, मॉडल आतंकवाद विरोधी संरचना स्थापित की जानी चाहिए।

संचालन प्रक्रिया को एक समान बनाया जाना चाहिए

गृहमंत्री ने कहा कि केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए राज्यों में सभी आतंकवाद विरोधी एजेंसियों की जांच के पदानुक्रम, संरचना और मानक संचालन प्रक्रिया को एक समान बनाया जाना चाहिए।

आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक सहयोग की आवश्यकता

गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने क्रिप्टो, हवाला, आतंकी-फंडिंग, संगठित अपराध सिंडिकेट और नार्को-टेरर लिंक जैसी सभी चुनौतियों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि इसके अच्छे परिणाम मिले हैं, लेकिन अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इसी के लिए उन्होंने सभी केंद्रीय और राज्य स्तरीय आतंकवाद निरोधी एजेंसियों के लिए एक साझा प्रशिक्षण मॉड्यूल का आह्वान किया।

सिक्किम के साथ पूरी एकजुटता से खड़ी है केंद्र सरकार, हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

सिक्किम के साथ पूरी एकजुटता से खड़ी है केंद्र सरकार, हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन