प्रमुख खबरें

आईआईटी दिल्ली में ‘खादी इंडिया’ के नए आउटलेट का हुआ शुभारंभ

आईआईटी दिल्ली में ‘खादी इंडिया’ के नए आउटलेट का हुआ शुभारंभ
  • PublishedOctober 3, 2023

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर आईआईटी, दिल्ली में एक नये आउटलेट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही खादी संस्थानों के सहयोग से खादी उत्कृष्टता केंद्र द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों का एक नयी संग्रह को भी लॉन्च किया गया ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 सितंबर 2023 को भारत मंडपम में जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट में खादी की भूमिका पर जोर दिया था। उन्होंने भारत के युवाओं से स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत को अपनाने हेतु देश के वस्त्र ‘खादी’ को फैशन के पसंदीदा वस्त्र के रूप में पहनकर ‘वोक ल फॉर लोकल’ और मेड इन इंडिया के द्वारा अपनी शक्ति प्रदर्शित करने के लिए छात्रों से खादी पहनने का आग्रह किया था, इसी क्रम में आईआईटी दिल्ली के परिसर में खादी ग्रामोद्योग भवन का शुभारंभ किया गया ।

एमएसएमई मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के सहयोग से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के सहायता के लिए खादी उत्कृष्टता केंद्र की संकल्पना की गई थी। इसका उद्देश्य युवाओं और वैश्विक बाजार तक पहुंच कायम करना था। इस केंद्र को दिल्ली में हब एंड स्पोक्स मॉडल के रूप में बेंगलुरु, गांधीनगर, कोलकाता तथा शिलांग की तर्ज पर स्थापित किया गया है।
गांधी जयंती के अवसर पर, खादी इंडिया की वेबसाइट विशेष पर छूट की पेशकश की जा रही है, जिसमें चयनित वस्तुओं, खादी उत्पादों पर उल्लेखनीय छूट और ग्रामोद्योग उत्पादों पर छूट शामिल हैं।
खादी इंडिया ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में खादी उत्पादों को बढ़ावा देने और अपनाने के महात्मा गांधी के दृष्टिकोण का भी जश्न मनाया जिसमें चयनित वस्तुओं पर 60% की उल्लेखनीय छूट, खादी उत्पादों पर 20% की छूट और ग्रामोद्योग उत्पादों पर 10% की तक छूट दिया जा रहा है।

खादी एक आरामदायक, टिकाऊ और प्राकृतिक मूल का कपड़ा माना जाता है। यह सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा रहता है। हाथ से कताई और हाथ से बुनाई की प्रक्रिया से तैयार होने के कारण यह एक टिकाऊ और इलेक्ट्रिक एनर्जी न्यूट्रल है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से इसकी व्यापक स्वीकृति और वैश्विक पहुँच ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवारों के लिए बेहतर आजीविका अर्जित करने का एक अच्छा साधन माना जा रहा है।

नये परिधान श्रृंखला को जीवंत रंगों और दिलचस्प आकारों के साथ खादी को आकर्षक बनाये गये हैं, ताकि युवाओं को खादी की ओर आकर्षित किया जा सके। आईआईटी में खादी आउटलेट के माध्यम से खुदरा बिक्री के लिए खादी परिधानों की 9 शैलियों के गुणवत्तापूर्ण और मानकीकृत उत्पादन के लिए खादी उत्कृष्टता केंद्र की टीम ने खादी संस्थानों का मार्गदर्शन किया है।