Close

Recent Posts

प्रमुख खबरें

PM मोदी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना दौरे पर, कई अहम विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM मोदी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना दौरे पर, कई अहम विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
  • PublishedOctober 3, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 3 अक्टूबर 2023 को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के दौरे पर रवाना होंगे। पीएम सुबह करीब 11 बजे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां वे छत्तीसगढ़ के आदिवासी बस्तर संभाग के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

NMDC का ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट राष्ट्र को करेंगे समर्पित

इसके अलावा प्रधानमंत्री बस्तर के नगरनार में स्थापित एनएमडीसी के ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।

आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को देंगे गति

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को गति देने की पहल के अनुकूल बस्तर जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। यह संयंत्र 23,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात होगा निर्मित

यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा। इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाकर यह संयंत्र बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र में दर्ज कर देगा।

तेलंगाना को देंगे 8,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब तीन बजे तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे। यहां बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री तेलंगाना में मनोहराबाद और सिद्दीपेट के बीच नई रेलवे लाईन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी धर्माबाद और मनोहराबाद के बीच रेलवे लाइन के विद्युतिकरण का भी लोकार्पण करेंगे। वे तेलंगाना के निजामाबाद से आंध्र प्रदेश के महबूब नगर और करनूल की रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का भी शुभारंभ करेंगे।

NTPC के 800 मेगावाट बिजली केंद्र को राष्ट्र को करेंगे समर्पित

केवल इतना ही नहीं, पीएम मोदी रामागुंडम में एन.टी.पी.सी. के 800 मेगावाट बिजली केंद्र को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। यह अत्याधुनिक बिजलीघर 6,000 करोड रुपए की लागत से तैयार किया गया है और यहां उत्पादित 85 प्रतिशत बिजली कम लागत पर राज्‍य में ही उपयोग की जाएगी।

इस परियोजना से उत्‍तर और दक्षिण ग्रिड के बीच संपर्क में सुधार होगा और साथ ही प्रत्यक्ष या परोक्ष रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पीएम मोदी 20 जिला मुख्यालयों में प्रधानमंत्री आयुष्‍मान भारत योजना स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे का भी शिलान्यास करेंगे। 516 करोड़ रुपए की इस परियोजना में 50 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा कक्ष तैयार किए जाएंगे।