Interview: शांति से खेलो, शांति से जिओ… कप्तान रोहित ने वर्ल्ड कप का दबाव हवा में उड़ाया, बोले- पहले मैं बिंदास…
नई दिल्ली. मौजूदा वर्ल्ड कप में अगर टीम इंडिया को सबसे ज्यादा उम्मीदें किसी एक खिलाड़ी से होंगी तो वो होंगे शायद कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा. और हो क्यों ना. रोहित शर्मा ने 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में 5 शतक मारे थे, जो रिकॉर्ड है. इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा से करीब 5 साल पहले की गयी इंटरव्यू की गुज़ारिश ठीक कुछ दिन पहले ही पूरी हुई, लेकिन, इस बातचीत में हमने क्रिकेट की बजाए उनकी निजी जिंदगी के पहलुओं से रुबरु होने की कोशिश की है. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश.