राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं
देशभर में आज ईद मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दी। मिलाद-उन-नबी का पर्व इस्लाम धर्म के मुताबिक महत्वपूर्ण है। इस दिन इस्लाम के पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म हुआ था।
राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु ने देशवासियों को मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, खास तौर पर मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारकबाद देती हूं। आज पैगम्बर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन पर हम सब सद्भाव और भाईचारे के साथ आगे बढ़कर मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लें।
https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1707225452220158182?s=20
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ईद-मिलाद-उन-नबी पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारे समाज में भाईचारे और दयालुता की भावना को आगे बढ़ाया जाए।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा;
“मिलाद-उन-नबी पर बधाई। हमारे समाज में भाईचारे और दयालुता की भावना को आगे बढ़ाया जाए।’ सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें।’ ईद मुबारक!”