IND vs AUS: स्पेशल साबित हुए अश्विन, क्या वर्ल्डकप टीम में होगा चयन!,दावा इसलिए मजबूत
India vs Australia, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया. अश्विन ने अपने वेरिएशंस से कंगारू बल्लेबाजों पर अंकुश लगाते हुए 7 ओवर में महज 41 रन (औसत 5.85) देकर 3 विकेट हासिल किए. इंदौर के होल्कर स्टेडियम के जिस विकेट पर दोनों टीमों के गेंदबाज बेहद महंगे साबित हो रहे थे, वहां अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से खास छाप छोड़ी. मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 11 प्लेयर्स ने गेंदबाजी की, इनमें अश्विन एकमात्र बॉलर रहे जिन्होंने 6 रन प्रति ओवर से कम के औसत से रन खर्च किए. यही नहीं, उन्होंने मेहमान टीम के डेविड वॉर्नर, मार्नस लबुशेन और जोश इंग्लिस जैसे बैटरों को आउट करके टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान भी दिया.
बता दें, वर्ल्डकप-2023 (Cricket WorldCup-2023) के लिए घोषित भारत की 15 सदस्यीय टीम में अश्विन शामिल नहीं हैं लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए उनकी दावेदारी को लेकर चर्चा तेज कर दी है. इससे पहले मोहाली में हुए सीरीज के पहले वनडे में भी अश्विन ने 10 ओवर में 47 रन (औसत 4.7) देकर एक विकेट हासिल किया था.
अश्विन के चयन को लेकर इसलिए भी चर्चा हो रही है क्योंकि वर्ल्डकप के लिए घोषित भारतीय टीम में किसी ऑफ स्पिनर को स्थान नहीं दिया गया है जबकि बाएं हाथ के बैटरों के खिलाफ ऑफ स्पिनर घातक साबित होते हैं. इसके साथ ही एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मेच के दौरान हरफनमौला अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे, ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.
गौरतलब है कि भारत समेत बाकी सभी 10 देशों की टीमों में बदलाव की गुंजाइश अब भी है. यदि कोई देश अपनी घोषित टीम में बदलाव करना चाहता है, तो वो 28 सितंबर तक बगैर ICC की इजाजत के ऐसा कर सकती है. 28 सितंबर के बाद आईसीसी की मंजूरी से ही वह ऐसा कर सकेगी.