World Cup टीम से 8 खिलाड़ियों का पत्ता कटा, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली. भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, अब तक 7 टीमों का ऐलान हो चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर इंजमामल उल हक ने टीम का ऐलान किया. 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तान की टीम में 8 खिलाड़ी इस बार नहीं दिखेंगे. यानी उनका टीम से पत्ता कट गया है. बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में इस बार टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. लेकिन पिछले दिनों एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम फाइनल तक में जगह नहीं बना सकी थी. एशिया कप में उतरने वाले 3 खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो पाकिस्तान ने एकमात्र 1992 में खिताब जीता. यानी उसे 31 साल से ट्रॉफी का इंतजार है.
-Advertisement-
Ads by
पाकिस्तान टीम की बात करें, तो 2019 में उतरने वाले 8 खिलाड़ी मोहम्मद हफीज, हारिस सुहेल, इमाद वसीम, सरफराज अहमद, वहाब रियाज, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसमें से कई खिलाड़ी तो संन्यास तक ले चुके हैं. सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. पिछले वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 8 मैच में 68 की औसत से 474 रन बनाए थे. एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया था. वहीं ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने 8 पारियों में 38 की औसत से 305 रन बनाए थे. एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था.
अफरीदी ने झटके थे 16 विकेट
2019 वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. 9 में से 5 मैच में उसे जीत मिली थी, जबकि 3 में हार. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 5 मैच में मौका मिला और उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. अफरीदी ने 15 की औसत से 16 विकेट लिए थे. 35 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. इस बार भी शाहीन शाह अफरीदी टीम की सबसे अहम कड़ी रहने वाले हैं.