खेल

पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर ने कहा- बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहिए.. ये खिलाड़ी उनसे बेहतर

पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर ने कहा- बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहिए.. ये खिलाड़ी उनसे बेहतर
  • PublishedSeptember 20, 2023

नई दिल्ली. एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को निराशा का सामना करना पड़ा. उनकी टीम फाइनल मुकाबले तक भी नहीं पहुंच सकी. श्रीलंका से हार के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम की आलोचना की. कुछ फैंस भी उनसे नाराज दिखे. इस बीच पाकिस्तान के एक पूर्व हिंदू क्रिकेटर ने बाबर आजम को कप्तानी से ही हटाने के लिए कहा है. उनका कहना है कि शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की कमान देनी चाहिए.

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,”शाहीन अफरीदी एक अच्छा खिलाड़ी है पाकिस्तान की टीम का नेतृत्व करने के लिए. उनमें वो अग्रेशन है. लड़के की आंखों में एग्रेशन दिखता है. ये एक ऐसी क्वालिटी होती है, जो एक कप्तान में होनी चाहिए. आप उनके पाकिस्तान सुपर लीग के प्रदर्शन को भी देख सकते हैं. जो उन्होंने लाहौर कलंदर्स के लिए किया था.”