खेल

क्या युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से किया झगड़ा? वर्ल्ड कप टीम से कटा पत्ता, दिग्गज ने उठाए सवाल

क्या युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से किया झगड़ा? वर्ल्ड कप टीम से कटा पत्ता, दिग्गज ने उठाए सवाल
  • PublishedSeptember 20, 2023

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए चुनी गई टीम पर सवाल उठाया है. चयनकर्ताओं ने 37 साल के स्पिनर आर अश्विन को अचानक से वनडे टीम में चुना जबकि टीम के साथ बने हुए युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया. भज्जी का मानना है कि पहले चहल को मौका मिलना चाहिए था.

हरभजन सिंह ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, “युजवेंद्र चहल को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था. उनको तो मौका भी नहीं दिया गया है. यह बात तो मेरी समझ से बिल्कुल परे है. या तो उन्होंने किसी से लड़ाई की है या नहीं तो किसी ना किसी से कुछ बुरा बोला है, अब मुझे तो नहीं पता कि क्या हुआ है. अगर जो हम सिर्फ और सिर्फ कला को लेकर बात करते हैं तो उनका नाम उस जगह पर होना ही चाहिए था. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि काफी सारे भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.”

हरभजन सिंह ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, “युजवेंद्र चहल को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था. उनको तो मौका भी नहीं दिया गया है. यह बात तो मेरी समझ से बिल्कुल परे है. या तो उन्होंने किसी से लड़ाई की है या नहीं तो किसी ना किसी से कुछ बुरा बोला है, अब मुझे तो नहीं पता कि क्या हुआ है. अगर जो हम सिर्फ और सिर्फ कला को लेकर बात करते हैं तो उनका नाम उस जगह पर होना ही चाहिए था. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि काफी सारे भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.”