प्रमुख खबरें

गणेश चतुर्थी के शुभ दिन नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे सांसद

गणेश चतुर्थी के शुभ दिन नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे सांसद
  • PublishedSeptember 19, 2023

दोनों सदनों की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में शुरू होगी। संसद विशेष सत्र के दूसरे दिन आज लोकसभा की बैठक नए भवन में दोपहर बाद 1:15 पर होगी, जबकि राज्यसभा की बैठक 2:15 पर शुरू होगी।

देश आज (मंगलवार) 19 सितंबर 2023 को बदलते दौर का साक्षी बनने जा रहा है। दरअसल, आज संसद के दोनों सदनों के नए भवन में स्थानांतरण का दिन है। नए संसद भवन में प्रवेश का यह शुभ कार्य गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सम्पन्न होने जा रहा है।

नए भवन में दोपहर बाद बैठक

इसके पश्चात संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में शुरू होगी। संसद विशेष सत्र के दूसरे दिन आज लोकसभा की बैठक नए भवन में दोपहर बाद 1:15 पर होगी, जबकि राज्यसभा की बैठक 2:15 पर शुरू होगी।

सेंट्रल हॉल में खींची जाएगी ग्रुप फोटो

लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य संयुक्त ग्रुप फोटो के लिए सुबह संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एकत्र होंगे। इसके बाद, भारतीय संसद की समृद्ध विरासत को मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के लिए एक समारोह आयोजित किया जाएगा।

पुराना संसद भवन आने वाली पीढ़ियों को देता रहेगा प्रेरणा

संसद के दोनों सदनों के नए भवन में स्थानांतरित होने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि यह पुरानी संसद भवन को अलविदा कहने का बहुत ही भावुक पल है। उन्होंने कहा कि हम नए भवन में जा रहे हैं, लेकिन पुराना भवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा, क्योंकि यह भारतीय लोकतंत्र की यात्रा का स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने इस संसद भवन के 75 वर्ष पुराने इतिहास में नए भारत की उत्पत्ति से जुड़ी अनगिनत घटनाएं देखी हैं।

सभी सदस्य नई ऊर्जा और उम्मीद के साथ नए संसद भवन में करेंगे प्रवेश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आशा व्यक्त की है कि सभी सदस्य नई ऊर्जा और उम्मीद के साथ नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय लोकतंत्र नए भवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष मई में नया संसद भवन राष्‍ट्र को समर्पित किया था।