प्रमुख खबरें

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
  • PublishedSeptember 19, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गणेश चतुर्थी मौके पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और सभी की प्रसन्नता एवं समृद्धि की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गणेश चतुर्थी मौके पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और सभी की प्रसन्नता एवं समृद्धि की कामना की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (x) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देशभर के मेरे परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता-विनायक की उपासना से जुड़ा यह पावन उत्सव आप सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए।

https://x.com/narendramodi/status/1703967657740091549?s=20

https://x.com/narendramodi/status/1703967535266517333?s=20

आज, 19 सितंबर से गणपति उत्सव की शुरुआत हो गई है । गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को विनायक चतुर्थी या विनायक चविटी के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू त्योहार है जो भगवान गणेश के कैलाश पर्वत से अपनी मां देवी पार्वती के साथ पृथ्वी पर आने का जश्न मनाया जाता है। इस त्योहार में भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्तियों को घरों में और सार्वजनिक रूप से स्थापना कर पूजा की जाती है। दस दिनों तक चलने वाली गणेश की पूजा के दसवें दिन अननंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है । गणेश चतुर्थी के पूजा के दौरान भगवान गणेश को मोदक और लड्डू का भोग लगाया जाता है । महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी त्योहार काफी बड़े स्तर पर धूमधाम से मनाया जाता है।