खेल

Asia Cup का ‘सेमीफाइनल’ जीतने के लिए पाकिस्तान ने चला दांव, बाबर की टीम में आया ‘मलिंगा’, होगा वनडे डेब्यू

Asia Cup का ‘सेमीफाइनल’ जीतने के लिए पाकिस्तान ने चला दांव, बाबर की टीम में आया ‘मलिंगा’, होगा वनडे डेब्यू
  • PublishedSeptember 14, 2023

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ 228 रन की हार के दर्द से अभी पाकिस्तान पूरी तरह उबरा भी नहीं था कि उसे एक और झटका लग गया. श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के वर्चुअल सेमीफाइनल से पहले उसके दो अहम तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल हो गए. नसीम तो एशिया कप से ही बाहर हो गए और हारिस भी श्रीलंका के खिलाफ शायद ही उतरेंगे. ऐसे में इस करो या मरो के मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान की टीम में ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जिसका एक्शन श्रीलंका के पूर्व दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा से मेल खाता है और उसे ‘पाकिस्तानी मलिंगा’ भी कहा जाता है और ये खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में अपना जलवा दिखा चुका है. हम बात कर रहे हैं जमान खान की.

श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान मैच से पहले ही कर दिया है. भारत के खिलाफ मैच से इस टीम में 5 बदलाव हुए हैं. हारिस रऊफ और नसीम शाह नहीं खेलेंगे. टीम में जमान खान की एंट्री हुई है. 22 साल के जमान को चोटिल नसीम शाह के स्थान पर टीम में मौका मिला है. जमान अपना वनडे डेब्यू करेंगे.