खेल

पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा, विराट उतने शतक बनाएंगे, जितना कोई सोच भी नहीं सकता

पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा, विराट उतने शतक बनाएंगे, जितना कोई सोच भी नहीं सकता
  • PublishedSeptember 13, 2023

नई दिल्ली. पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने विराट कोहली के और अधिक शतक बनाने की पैरवी की है. यूनिस को लगता है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज अभी अपना क्रिकेट करियर खत्म करने से काफी दूर हैं. कोहली ने एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में अपना जलवा बिखेरा. 34 साल के विराट ने शानदार शतक जड़ा और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए. यह विराट की 47वीं वनडे सेंचुरी रही. इसी के साथ विराट के 13000 इंटरनेशनल रन भी पूरे हुए.

यह कोहली की एक और मास्टरक्लास पारी रही, क्योंकि उन्होंने अपने आलोचकों को चुप करा दिया. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मुकाबले में विराट के खराब प्रदर्शन के बाद उनके फॉर्म पर सवाल उठाए गए थे. कोहली ने अब 47 वनडे शतक जड़ दिए हैं और वह महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी करने से सिर्फ दो शतक दूर हैं.

वकार यूनिस ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच अंतर के बारे में बात की और कहा कि 34 वर्षीय खिलाड़ी अपने करियर का अंत कई और शतकों के साथ करेगा. वकार यूनिस ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”उनमें और अन्य खिलाड़ियों, यहां तक ​​कि सचिन तेंदुलकर के बीच भी अंतर है. सचिन तेंदुलकर का करियर जब खत्म हुआ तो उनके नाम 49 शतक (वनडे) थे. मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि विराट अभी अपना करियर खत्म करने या क्रिकेट खत्म करने से काफी दूर हैं. जितना कोई सोच नही सकता, वह उससे कहीं अधिक (शतक) बनाएंगे.”