Asia Cup: पाकिस्तान के बल्लेबाजों को आ जाएगी शर्म! भारत ने चौके-छक्के से 200 रन कूटे, टीम पहली बार 200…
नई दिल्ली. विराट कोहली और केएल राहुल राहुल के ताबड़तोड़ शतक के बाद बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटके. तीनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान पर 228 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मैच में कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 77वां शतक ठोका. भारतीय बैटर्स मैच में 40 से अधिक बाउंड्री लगाई. पाकिस्तान की टीम पहली बार वनडे इतिहास में भारतीय टीम से 200 रन से हारी है. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कोहली ने 122 तो राहुल ने 111 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया सुपर-4 के प्वाइंट टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है.
टीम इंडिया के बैटर्स ने मैच में 37 चौके और 9 छक्के लगाए. यानी बाउंड्री से ही 202 रन बनाए डाले. विराट कोहली ने 94 गेंद पर नाबाद 122 रन बनाए. 9 चौका और 3 छक्का जड़ा. वहीं केएल राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी में 106 गेंद का सामना किया. 12 चौका और 2 छक्का लगाया. इससे पहले 10 सितंबर को कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंद पर 56 रन बनाए थे. 6 चौका और 4 छक्का जड़ा था. वहीं शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 58 रन बनाए. 10 चौका लगाया. कोहली का यह वनडे का 47वां तो इंटरनेशनल क्रिकेट का 77वां शतक है. दूसरी ओर 6 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे केएल राहुल ने भी यादगार पारी खेली. पाकिस्तान के बल्लेबाज सिर्फ 9 बाउंड्री लगा सके. इसमें 8 चौका और एक छक्का शामिल है.
बाबर से लेकर रिजवान तक फेल
बाबर आजम अभी वनडे के नंबर-1 बैटर हैं. लेकिन उनकी अगुआई में पाकिस्तान के बैटर भारतीय गेंदबाजों के आगे बुरी तरह फ्लॉप रहे. इमाम उल हक को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 9 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को बोल्ड करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई. बाबर 24 गेंद पर 10 रन ही बना सके. मोहम्मद रिजवान भी कमाल नहीं कर सके. वे 5 गेंद पर 2 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार हुए.
कुलदीप ने झटके 5 विकेट
ओपनर बल्लेबाज फखर जमां शुरू से ही लय में नहीं दिखे. वे वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के एकमात्र बैटर हैं. अंत में जमां 50 गेंद पर 27 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बैटर टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 32 ओवर में 128 रन पर पवेलियन लौट गई. चोट के कारण हारिस रऊफ और नसीम शाह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके.