खेल

Asia Cup : पाकिस्तान टीम के 2 सदस्यों ने कोलंबो में कर दिया ‘कांड’, मौज-मस्ती पड़ेगी भारी, ICC नहीं छोड़ेगी!

Asia Cup : पाकिस्तान टीम के 2 सदस्यों ने कोलंबो में कर दिया ‘कांड’, मौज-मस्ती पड़ेगी भारी, ICC नहीं छोड़ेगी!
  • PublishedSeptember 11, 2023

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा मीडिया मैनेजर उमर फारुख कलसन और पीसीबी के जनरल मैनेजर अदनान अली कोलंबो में कैसिनो में जाने के कारण आईसीसी के रडार पर आ गए हैं. ये दोनों एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम के साथ आए हैं और पाकिस्तानी मीडिया में दोनों के कोलंबो के एक कैसिनो के फोटो और वीडियो सामने आने के बाद से बवाल मचा हुआ है.

पाकिस्तानी मीडिया में हंगामा मचने के बाद पीसीबी के दोनों अधिकारियों ने कहा कि वो कैसिनो में सिर्फ खाना खाने गए थे. पीसीबी से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि दोनों के खिलाफ पाकिस्तान लौटने के बाद एक्शन लिया जा सकता है.

पाकिस्तान टीम के इन दो सदस्यों के जुआ खेलने के ठिकाने पर जाने के बाद से ही आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट की इन पर जरूर नजर होगी. क्योंकि आईसीसी के एंटी करप्शन के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत ऐसी जगहों पर जाना टीम के किसी भी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के लिए प्रतिबंधित है.

पाकिस्तानी मीडिया में अपनी कैसिनो की फोटो और वीडियो दिखाए जाने के बाद पीसीबी के दोनों अधिकारियों ने ये सफाई दी कि वो कैसिनो में सिर्फ डिनर के लिए गए थे. हालांकि, सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर और टीम के फैंस ने इस दावे का मजाक उड़ाया. सबने यही कहा कि कैसिनो में खाना खाने कौन जाता है? ये दोनों अधिकारी किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने सवाल उठाया कि कैसे पीसीबी के अधिकारी इतने अपरिपक्व और लापरवाह कैसे हो सकते हैं कि जुए में शामिल हो जाएं. इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ पीसीबी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है.