खेल

मार्नस लैबुशेन प्लेइंग-XI में नहीं थे शामिल, फिर भी ताबड़तोड़ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत, कहा- मां

मार्नस लैबुशेन प्लेइंग-XI में नहीं थे शामिल, फिर भी ताबड़तोड़ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत, कहा- मां
  • PublishedSeptember 8, 2023

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले खेलते हुए खराब शुरुआत के बाद 222 रन बनाने में सफल रही. कप्तान टेंबा बावुमा 114 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट सिर्फ 113 रन पर गिर गए थे. इसके बाद मार्नस लैबुशेन ने एस्टन एगर के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी करके टीम को रोमांचक जीत दिलाई. हालांकि प्लेइंग-11 में लैबुशेन को जगह नहीं मिली थी. वे कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के बाद बतौर कन्कशन उतरे. लैबेशुन को वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है. मैच के दौरान मैदान पर लैबुशेन की मां भी मौजूद थीं.

मार्नस लैबुशेन 93 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे. वे बतौर कन्कशन सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने पारी में 8 चौका जड़ा. वहीं एस्टन एगर 69 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट नहीं हुए. 3 चौका और एक छक्का जड़ा. लैबुशेन प्लेयर ऑफ द चुने गए. मैच के मार्नस लैबुशेन ने कहा कि मैं मैच में टीम का हिस्सा नहीं था. लेकिन कन्कशन के कारण मुझे खेलने का मौका मिल गया. यह मेरे लिए अजीत बात थी.

सेलेक्शन करना मेरा काम नहीं
मार्नस लैबुशेन ने कहा कि पिछले 10-12 वनडे मैचों में मैंने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उससे निराश था. मैंने एशेज सीरीज के बाद अपनी गलतियों पर काम किया. एगर के साथ साझेदारी बेहद शानदार रही. वनडे वर्ल्ड कप में सेलेक्शन नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि यह मेरा काम नहीं है. मेरा काम सिर्फ टीम को जीत दिलाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है. आज का मैच मेरे लिए खास था, क्योंकि मैं मैच नहीं खेल रहा था. इसके बाद भी मां यहां मौजूद थीं. परिवार के समर्थन से आपको उत्साह मिलता है.