Asia Cup Super-4 में कब, किससे होगी भारत की टक्कर, कैसे फाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान भिड़ेंगे?
Team India Asia Cup Super-4 Schedule: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एक लाहौर में हुए आखिरी लीग मैच के बाद एशिया कप का ग्रुप- स्टेज खत्म हो गया और इसके साथ ही सुपर-4 की चारों टीमें फाइनल हो गईं. पाकिस्तान सबसे पहले सुपर-4 में पहुंचा था. इसके बाद भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने चौथी टीम के रूप में सुपर-4 का टिकट कटाया. भारत और पाकिस्तान का ग्रुप-स्टेज का मैच तो बारिश के कारण रद्द हो गया था लेकिन, सुपर-4 में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और दोनों टीमों की तीसरी टक्कर एशिया कप के फाइनल में भी हो सकती है. हालांकि, इशके लिए कई सारे शर्तों का पूरा होना जरूरी है. वैसे, बता दें कि एशिया कप के फाइनल में कभी भी भारत-पाकिस्तान की टक्कर नहीं हुई है. लेकिन इस बार ऐसा हो सकता है.
सुपर-4 में क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल और कैसे भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में आमने-सामने हो सकती हैं. आइए जानते हैं.
सुपर-4 राउंड में भारत का शेड्यूल
सुपर-4 नाम से ही समझ आ रहा है कि इस स्टेज में 4 टीमें पहुंचीं हैं. सभी टीमें एक दूसरे से मैच खेलेंगी. यानी हर टीम सुपर-4 राउंड में कुल तीन मुकाबले खेलेगी. भारत का सुपर-4 पहले ही मैच पाकिस्तान से है. ये मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. एक दिन बाद यानी 12 सितंबर को टीम इंडिया की टक्कर मेजबान श्रीलंका से होगी. ये मैच भी कोलंबो में ही खेला जाएगा. 15 सितंबर को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से कोलंबो में ही होगा.