World Cup 2023 India Schedule: 8 अक्टूबर को भारत का पहला मैच, वर्ल्ड कप में कब, कहां, किस टीम इंडिया की होगी टक्कर
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की टीम का चयन हो चुका है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 5 सितंबर को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान होगी और हार्दिक पंड्या उप कप्तान होंगे. टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं जबकि संजू सैमसन बाहर हो गए.
भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है. टूर्नामेंट में 10 टीमें उतरने वाली हैं और इस बार राउंड रॉबिन के तहत मुकाबले खेले जाएंगे. सभी 10 टीमों शुरुआती स्टेज में आपस में 1-1 मैच खेलना होगा. मतलब भारतीय टीम विश्व कप में उतरने वाली बाकी की 9 टीमों से 1-1 मुकाबला खेलेगी. पहले दौर के बाद जो चार टीमें टॉप पर होंगी वह सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. इसके बाद फाइनल में होगी ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की टक्कर.