SL vs BAN: एक ही नाव पर सवार श्रीलंका-बांग्लादेश, बेंच स्ट्रेंथ की होगी परीक्षा, जानें किसका पलड़ा भारी?
पल्लेकल. श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें गुरुवार को एशिया कप में जब एक दूसरे के सामने होंगी, तो उनकी निगाहें अपने अहम खिलाड़ियों की चोटों से उबरकर जीत से अभियान शुरू करने पर लगी होंगी. श्रीलंका ने 2022 में (टी20 प्रारूप में) एशिया कप जीता था लेकिन मंगलवार तक वह इस चरण के लिए अपनी टीम की घोषणा भी नहीं कर सकी थी क्योंकि उसके कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं जबकि दो कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं.
श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा, दुश्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मधुशंका चोटों से जूझ रहे हैं जबकि कुसल परेरा अभी कोरोना संक्रमण से नहीं उबरे हैं. इन झटकों से पहले भी श्रीलंकाई टीम इस साल वनडे में फॉर्म खराब से गुजर रही थी. उन्हें साल के शुरू में भारत के हाथों 0-3 से हार मिली और फिर न्यूजीलैंड ने भी उसे 2-0 से पराजित किया था.
इसके बाद टीम घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान को हराने में सफल रही, जिससे पहले हरारे में आईसीसी क्वालीफायर में उसने काफी रन बनाए लेकिन फिर भी वह शीर्ष प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपने खेल को सुधारने में विफल रही, जिससे यह उनके लिए चिंता बनी होगी. बांग्लादेश को चुनौती देने के लिए उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पाथुम निसांका (2023 में 687 रन), दिमुथ करूणारत्ने (481 रन) और चरिथ असालंका (341 रन) अच्छा प्रदर्शन करें जो अभी तक इस साल उसके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं.
शनाका का फॉर्म में लौटना श्रीलंका के लिए अहम
साथ ही टीम उम्मीद करेगी कि कप्तान दासुन शनाका बांग्लादेश के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल कर लें, जिन्होंने पूरे साल भारत के खिलाफ शतक जड़ने के अलावा आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की है. गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिनर महीश तीक्ष्णा (2023 में 10 मैचों में 23 विकेट) और तेज गेंदबाज कासुन रजीता (14 विकेट) को अपने मुख्य गेंदबाजों की कमी पूरी करनी होगी.
बांग्लादेश भी खिलाड़ियों की चोट और बीमारी से परेशान
श्रीलंका की टीम इस बात से राहत ले सकती है कि बांग्लादेश की टीम भी इसी स्थिति में जूझ रही है. बांग्लादेश की टीम को चोटिल तमीम इकबाल, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की कमी खलेगी. दास वायरल बुखार से अभी तक उबर नहीं सके हैं, जिससे बुधवार को वह पूरे एशिया कप से बाहर हो गए. विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक को दास की जगह शामिल किया गया है.