प्रयोग करने के लिए प्रयोग नहीं कर रहे…18 महीने पहले बता देता 4 नंबर पर कौन खेलेगा’? द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रयोगों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. (BCCI Twitter)
नई दिल्ली. टीम इंडिया में पिछले कुछ महीनों से तरह-तरह के प्रयोग देखने को मिल रहे हैं. खासतौर पर बैटिंग को लेकर तो इतने प्रयोग हो चुके हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को इसे लेकर कई बार आलोचना भी झेलनी पड़ी. एशिया कप 2023 से पहले एक बार फिर कोच राहुल द्रविड़ को एक्सपेरिमेंट से जुड़े सवाल का सामना करना पड़ा और इस बार उन्होंने इस सवाल से बचने से बजाए खुलकर जवाब दिया और ये साफ कर दिया कि हम सिर्फ प्रयोग करने के लिए प्रयोग नहीं कर रहे. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों टीम इंडिया को एक्सपेरिमेंट करना पड़ रहा.
राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के कंडीशनिंग कैंप के खत्म होने के बाद प्रयोगों से जुड़े सवाल पर कहा, “ईमानदारी से कहूं तो प्रयोग शब्द को बिना सोचे-समझे खूब उछाला जाता है. ऐसा नहीं है कि हम कभी-कभी प्रयोग के लिए प्रयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. कई बार अचानक ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिसकी वजह से आपको कुछ चीजें करनी पड़ जाती हैं.”