इरफान पठान ने उथप्पा की टीम को पिलाया पानी, गेंदबाजी से बरपाया कहर, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी बने
नई दिल्ली. यूएस मास्टर्स टी10 लीग अमेरिका में खेला जा रहा है. कई भारतीय खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा हैं. लीग का 17वां मैच कैलिफॉर्निया नाइट्स और अटलांटा राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कैलिफॉर्निया नाइट्स ने बेहतरीन जीत दर्ज की. उन्होंने रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली अटलांटा राइडर्स को 5 रनों से हराया. इरफान पठान ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी बदौलत ही कैलिफॉर्निया टाइगर्स यह मैच जीतने में कामयाब रही.
कैलिफार्निया नाइट्स के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. पहले बैटिंग करते हुए कैलिफॉर्निया नाइट्स ने 10 ओवर में 94 रन बनाए. कप्तान एरॉन फिंच पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वह 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. वही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके जैक्स कैलिस ने 27 गेंदों की मदद से 38 रन ठोके. जिसमें 4 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. मिलिंद कुमार ने 12 रन बनाए. वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी रोवमेन पॉवेल ने 18 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए.