विराट कोहली को बलि का बकरा बनाया जा रहा, पूर्व दिग्गज ने किया शास्त्री का मुंह बंद, कहा- पता है ना सचिन के
नई दिल्ली. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में नंबर-3 पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. टूर्नामेंट के लिए 17 खिलाड़ी चुने गए हैं और इनका कैंप 24 अगस्त से बेंगलुरु में लग रहा है. एशिया कप के अलावा 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप भी होना है. टीम इंडिया में बतौर ओपनर रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल और ईशान किशन हैं. ऐसे में कमजोर मिडिल ऑर्डर को देखते हुए विराट कोहली को नंबर-3 की जगह नंबर-4 पर उतारने की बात कई दिग्गज कह चुके हैं. इसमें पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी शामिल हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर इस आइडिया से खुश नहीं दिखे और उन्होंने इसकी तुलना 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के खराब प्रदर्शन से कर दी.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली बलि का बकरा बन गए हैं. याद रखें 2007 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के साथ क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि आप जितना अधिक ईशान किशन जैसे अन्य विकल्पों के बारे में बात करते हैं, विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम में उतना ही पीछे कर दिया जाता है. वह एक तरह से बलि का बकरा बन गए हैं, क्योंकि आप उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं, इससे आपकी सभी समस्याएं हल हो सकती हैं. मालूम हो कि रवि शास्त्री के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज टॉम मूडी भी कोहली को नंबर-4 पर भेजने के पक्ष में दिखे.
विराट कोहली खुद करें फैसला
संजय मांजरेकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में यह पहले भी मुद्दा रहा है. 2007 वर्ल्ड कप में जब कप्तान राहुल द्रविड़ और कोच ग्रेग चैपल के टीम मैनेजमेंट ने ओपनिंग की बजाय तेंदुलकर को नंबर-4 पर भेजा था, क्योंकि उनके पास शीर्ष क्रम में वीरेंद्र सहवाग और अन्य खिलाड़ी थे. लेकिन यह एक बड़ा विवाद बन गया. इसलिए यह विराट कोहली पर निर्भर है कि वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं या नहीं. यह बिल्कुल सरल समाधान लगता है. शास्त्री ने पिछले दिनों कहा था कि कोहली का नंबर-4 पर भी रिकॉर्ड अच्छा है. पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने भी कोहली को नंबर-3 पर ही खिलाने की वकालत की.