तिलक वर्मा को इनाम, टी20 के बाद वनडे टीम में मिली जगह, युवी-इंजी जैसे धमाके की उम्मीद
नई दिल्ली. तिलक वर्मा को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया है. 20 साल के तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं, जो पिछले कुछ साल से भारतीय टीम की कमजोरी बनी हुई है. ऐसे में तिलक वर्मा को टीम इंडिया में जगह देना चयनकर्ताओं का बड़ा फैसला माना जा रहा है. तिलक वर्मा के चयन की तुलना युवराज सिंह और पाकिस्तान के इंजमाम उल हक से भी हो रही है.
तिलक वर्मा बाएं हाथ के बैटर हैं. उनका टैम्प्रामेंट अच्छा है. उनकी रनिंग बिटवीन द विकेट अच्छी है. वे फील्डर के ऊपर से भी शॉट खेलने में सक्षम हैं और जरूरत पड़ने पर बड़े हिट लगा सकते हैं. अगर बैटिंग लाइनअप में लेफ्टहैंडर बैटर है तो विरोधी टीम को बॉलिंग-फील्डिंग का प्लान उसके हिसाब से बदलना होता है. इन खूबियों के कारण तिलक से वह उम्मीद की जा रही है, जो युवराज सिंह ने बार-बार किया. अब तिलक और इंजमाम की तुलना की बात. इंजमाम उल हक को जब वर्ल्ड कप 1992 के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना गया था, तब उनकी उम्र भी 20 साल थी. इंजमाम उल हक ने वर्ल्ड कप 1992 के सेमीफाइनल में मैचविनिंग पारी खेली थी.
पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने टीम चयन से पहले ही उम्मीद जताई थी कि तिलक वर्मा एशिया कप के लिए चुने जा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर तिलक वर्मा एशिया कप में अच्छा खेलते हैं तो उनका वर्ल्ड कप का रास्ता भी साफ हो जाएगा. लालचंद राजपूत ने कहा, ‘तिलक वर्मा युवा हैं. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उनका टैम्प्रामेंट लाजवाब है.’
तिलक वर्मा अभी सिर्फ 20 साल के हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उनमें एक अर्धशतक की मदद से 174 रन बनाए हैं. उनका औसत 34.80 और स्ट्राइक रेट 138.09 है, जो बेहतरीन है.