खेल

Asia cup 2023: रोहित शर्मा, अजीत अगरकर ने बताया धवन, चहल को क्यों नहीं दी टीम में जगह?

Asia cup 2023: रोहित शर्मा, अजीत अगरकर ने बताया धवन, चहल को क्यों नहीं दी टीम में जगह?
  • PublishedAugust 21, 2023

नई दिल्ली. एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने दिल्ली में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जिसमें रोहित शर्मा, अजीत अगरकर ने हिस्सा लिया. उन्होंने वर्ल्ड कप और एशिया कप के प्लान को लेकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि चहल और धवन को एशिया कप में मौका क्यों नहीं मिला. ये दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं.

अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम एशिया कप की टीम अनाउंस कर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. हम पिछले कुछ दिनों से इंजरी से जूझ रहे थे. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोटिल थे, लेकिन अब वह वापसी कर चुके हैं. हमने फिजियो से भी उनकी रिपोर्ट मांगी है. ये दोनों हमारे बेस्ट प्लेयर्स हैं. हमारे पास 17 प्लेयर्स हैं. हमें उम्मीद है कि हम एशिया कप में जरुर अच्छा करेंगे. शुभमन गिल, ईशान किशन और शिखर धवन ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन दुर्भाग्य से सभी को टीम में शामिल करना पॉसिबल नहीं है.

रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या के सवाल पर कहा, ‘हार्दिक पंड्या शानदार खिलाड़ी है. उसे पता है कि उसे क्या करना है. उसके साथ काम करना काफी अच्छा रहा है. चार नंबर पर किसी खिलाड़ी को खिलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आपको पूरी टीम जीत दिलाती है. शुरु के तीन खिलाड़ी टीम की बैटिंग में काफी मदद करते हैं. हम चहल को टीम में नहीं ले सके क्योंकि हमारे पास खिलाड़ियों को शामिल करने की लिमिट है. हम उन्हें वर्ल्ड कप में जरुर देखना चाहेंगे. ऋषभ पंत एशिया कप के लिए तैयार नहीं हैं. उन्हें थोड़ा और समय लग सकता है.’