खेल

Virat Kohli 2027 का भी वर्ल्ड कप खेलेंगे! कोच ने कर दिया ऐलान, बोले- उन्हें सिर्फ नंबर-3 पर ही…

Virat Kohli 2027 का भी वर्ल्ड कप खेलेंगे! कोच ने कर दिया ऐलान, बोले- उन्हें सिर्फ नंबर-3 पर ही…
  • PublishedAugust 19, 2023

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 34 साल के हो गए हैं. ऐसे में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप को उनका अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट कहा जा रहा है, लेकिन कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा इससे इत्तेफाक नहीं रखते. 18 अगस्त को उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के 15 साल भी पूरे किए. कोच का कहना है कि फिटनेस और प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अभी 5 से 7 साल और खेल सकते हैं. टीम इंडिया को 30 अगस्त से एशिया कप में उतरना है. यहां 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है. एशिया कप से पहले 24 अगस्त से टीम इंडिया का कैंप भी लगना है.

राजकुमार शर्मा ने यूट्यूब चैनल Cricket Basu से बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली नंबर-3 पर दुनिया के बेहतरीन बैटर्स में से एक हैं. ऐसे में उन्हें इसी नंबर पर खेलना चाहिए. पिछले दिनों पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोहली का रिकॉर्ड नंबर-4 पर भी अच्छा है. ऐसे में टीम उन्हें इस नंबर पर भी आजमा सकती है. राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट कोहली हमेशा से खास क्रिकेटर रहा है. जिसने भी उसे देखा, उन्हें पता था कि वह बहुत दूर तक जाएगा. यह उसकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है, जिस कारण वह आज यहां तक पहुंचा है.

हर युवा को लेनी चाहिए सीख
राजकुमार शर्मा ने कहा कि आज भी वह उतनी ही मेहनत करता है, जिसे हर युवा को सीखना चाहिए. मैं तो यही दुआ कर सकता हूं कि वह अगले 5 से 7 साल तक खेलता रहे. ऐसे में उम्मीद है कि वह 2027 का भी वर्ल्ड कप खेलेगा. दिल्ली के पूर्व रणजी खिलाड़ी 58 साल के राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट कोहली जब कप्तान थे, तो उन्होंने टीम के लिए कई बार अपनी बैटिंग पोजीशन बदली. ओपनिंग से लेकर नंबर-4 तक पर खेले. लेकिन वे नंबर-3 पर दुनिया के बेहतरीन बैटर्स में से एक हैं. ऐसे में उन्हें उसी नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.